Feb 6, 2024

करनैलगंज : अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार

 



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित करनैलगंज एस बी आई बैंक के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे चालक चोटहिल हो गया। बताया गया कार चालक दर्जीकुंआ से भग्गड़वा जा  रहा था तभी उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई,स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी से चालक को बाहर निकलवा गया।

No comments: