ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर हाथ-पैर बांध की पिटाई, दी
देर रात को गांव में चोरी के लिए घुसे थे चोर, एक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
बहराइच। जिले के फत्तेपुरवा ग्राम पंचायत में शुक्रवार रात को चोर पहुंच गए। सभी ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने एक चोर को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद उसके हाथ और पैर बांधकर तालिबानी सजा दी। पिटाई कर चोर को पुलिस को सौंप दिया।जिले में शुक्रवार रात को हरदी पुलिस के गश्त की पोल खुल गई। एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देश पर जुमा के लिए गश्त करती रही। लेकिन घटनाएं भी जिले में बढ़ी। नानपारा में सराफा व्यवसाई से लूट हो गई। उधर देर रात को तीन से चार की संख्या में चोर ग्राम पंचायत फत्तेपुरवा के मरवट में पहुंच गए। सभी ने गांव में चोरी के प्रयास में गांव पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। ग्रामीणों ने एक चोर को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद सभी ने उसका हाथ पैर बांध दिया।ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को तालिबानी सजा दी। जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष एसके सरोज को फोन लगाया गया, उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
No comments:
Post a Comment