गोण्डा–आज दिनांक 06.02.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा मा0न्यायालय परिसर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। महोदय द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस, डॉग स्क्वाड टीम, स्थानीय अभिसूचना इकाई के साथ मा0 न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मा0न्यायालय परिसर में मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। न्यायालय परिसर के बन्दी हवालात व सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस बल को चेक कर ब्रीफ किया गया तथा मा0 न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया ।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, स्थानीय अभिसूचना निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, डॉग स्क्वाड, चौकी प्रभारी न्यायालय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment