Feb 9, 2024

पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन के बड़े भाई का निधन,आवास पर उमड़ा भारी हुजूम

 


करनैलगंज/गोण्डा - नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद उर्फ अच्छन के बड़े भाई हाजी शब्बीर अहमद 85 वर्ष का शुक्रवार रात्रि में निधन हो गया,उनके निधन की खबर से उनके सकरौरा स्थित आवास पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । पूरे क्षेत्र में अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले, ईमानदारी व बेहद सादगी पसंद हाजी शब्बीर अहमद का समाज में अलग स्थान था। धर्म,जाति और राजनीति से हटकर गरीबों और असहाय तबके के लोगो की मदद के लिए उनका हाथ सदैव आगे रहा। हकीमी पैथी  में माहिर शब्बीर अहमद आजीवन गरीब तबके के लोगो का फ्री इलाज करते रहे। परिवार को एक सूत्र में बांधकर आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान माना जाता है। हाजी शब्बीर अहमद के निधन की खबर से उनके आवास पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। 

No comments: