गोण्डा - देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डलीय भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे मेडिकल कॉलेज गोण्डा के प्रधानाचार्य, जिला चिकित्सालय गोण्डा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। मंडलायुक्त ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों की अनुशासनहीनता को लेकर यह कार्यवाही की गई है। इसके अलावा उन्होंने श्रावस्ती के सीएमओ के खिलाफ वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार की मिली शिकायत पर जांच के लिए श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मुख्य कोषाधिकारी बहराइच को सदस्य नामित किया गया है। मंडलायुक्त ने बताया कि कमेटी के द्वारा जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
Feb 21, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment