Feb 7, 2024

गोंडा:जवैलर्स की दुकान पर धोखाधड़ी करने वाला जालसाज,बी बी डी कालेज लखनऊ से गिरफ्तार



गोण्डा–अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-483/2023, धारा 406, 504, 506, 411, 120बी भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त अजीमुल्ला उर्फ अजीम पुत्र हफीजुल्ला निवासी मोहल्ला मुठ्ठीगंज कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से बी0बी0डी0 कालेज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी लकी सोनी पुत्र विनोद कुमार सोनी व मनीष सोनी पुत्र स्व0 हरि ओम निवासीगण मो0नया बाजार कस्बा व थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज को सूचना दिया की दिनाकं 05.10.2023 को शाम 17.00 बजे विपक्षी अजीमुल्ला उर्फ अजीम द्वारा अम्बिका ज्वैलर्स व मनीष सोनी के ज्वैलर्स की दुकान से अपनी शादी के लिए सोने की जेवरात को लेकर अपने घर दिखाने के लिए ले गया किन्तु वापस नही किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-483/2023, धारा 406, 504, 506, 411, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 07.02.2024 को थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अजीमुल्ला उर्फ अजीम को बी0बी0डी0 कालेज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. अजीमुल्ला उर्फ अजीम पुत्र हफीजुल्ला निवासी मोहल्ला मुठ्ठीगंज कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-483/2023, धारा 406, 504, 506, 411, 120बी भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 शिवलखन सिंह 

02. हे0का0 सुनील कुमार

03. का0 बलराम सिंह



No comments: