Feb 13, 2024

ट्राउजर में छुपाकर लाया सोना बरामद,98.40 लाख बताई जा रही कीमत

लखनऊ -  शारजाह से वाराणसी पहुंचे यात्री से चेकिंग के दौरान सोना बरामद किया गया। फ्लाइट संख्या IX-184 से यात्री वाराणसी पहुंचा था, जिसके पास से चेकिंग में1587.20 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जनकारी के मुताबिक पेस्ट बनाकर ट्राउजर में छुपाकर यात्री द्वारा सोना लाया गया था। फिलहाल पुरे मामले में गहराई से जांच की जा रही है।


No comments: