गेंदघर मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम 28 फरवरी को
422 जोड़े बधेगें दाम्पत्ति जीवन में
बहराइच । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में 28 फरवरी 2024 को गेंदघर मैदान में वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में 422 जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम को शासन की मंशानुसार सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा नोडल अधिकारी नामित किये गये है। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त ने बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा के 23, हुजूरपुर के 07, जरवल 15, कैसरगंज 16, महसी 88, मिहींपुरवा 35, नवाबगंज व पयागपुर 08-08, फखरपुर 103, रिसिया 14, शिवपुर 33, तेजवापुर 36, विशेश्वरगंज 07 तथा नगरीय क्षेत्र के 10 कुल 422 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment