Feb 26, 2024

250 अल्प्राजोलम टेबलेट (नशीली गोलियो) सहित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

250 अल्प्राजोलम टेबलेट (नशीली गोलियो) सहित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच/फखरपुर ,पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामानन्द कुशवाहा , अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) व रूपेन्द्र कुमार गौड़ क्षेत्राधिकारी  के कुशल निर्देशन व करूणाकर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक फखरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना फखरपुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त को अल्प्राजोलम टेबलेट (नशीली गोलियो)  के साथ गिरफ्तार किया गया एंव मु0अ0सं0 104/24 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। घटना उ0नि0  राजनारायण त्रिपाठी, व0उ0नि0  बिन्देश्वरी यादव मय हमराह हे0कां0 रामानन्द यादव , हे0कां0 राजवीर सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के वजीरगंज कुण्डास रोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति छोटे उर्फ सानिफ पुत्र हाकिम अली निवासी अल्लीपुर दरौना थाना बौण्डी जनपद बहराइच के पास से उसकी मोटर साइकिल रजि0 न0 UP40AR6020 की डिग्गी से 250 अल्प्राजोलम टेबलेट (नशीली गोलियो) को बरमाद किया गया। जिसको मौके से उसके जुर्म से अवगत कराते हुए नियमानुसार समय 14.10 बजे हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 104/24 धारा 8/21 N.D.P.S Act पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। 


No comments: