Feb 9, 2024

विकास खण्ड बलहा में आयोजित हुआ रोज़गार मेला मेले में 156 बेरोज़गार अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

 विकास खण्ड बलहा में आयोजित हुआ रोज़गार मेला 

मेले में 156 बेरोज़गार अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र 

बहराइच । राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मे पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत विकास खण्ड बलहा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोज़गार मेले 09 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर प्रतिभागी 229 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए 156 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। यंग प्रोफेशनल शादमा जबीं द्वारा रोज़गार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग की गई जबकि राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्रा द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। रोज़गार मेले का संचालन अभय शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेला प्रभारी राहुल बाजपेयी, कार्यदेशक अरुण कुमार श्रीवास्तव, पीयूष तिवारी, इंदुवेंद्र राठौर, रवि शंकर पाठक, भानु प्रताप, उपेंद्र कुनार, निरंजन लाल, अब्दुल माजिद, नदीम अहमद, अबू बक्र, ओम पांडे, अजय सिंह चौहान आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। 

                      


No comments: