Breaking








Feb 9, 2024

रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देने वाली प्रजाति 15023 अधिक से अधिक लगाए किसान ।

 रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देने वाली प्रजाति 15023 अधिक से अधिक लगाए किसान ।

फखरपुर/बहराइच --पारले कंपनी द्वारा लगातार किसानों के बीच में बसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जैसे - किसान गोष्ठी , प्रचार वाहन द्वारा जागरूकता, बुवाई हेतु पम्फ्लेट्स वितरण,0238 प्रजाति के   बचाव हेतु आवश्यक सुझाव, गन्ना विभाग की टीम द्वारा किसानो से लगातार संपर्क स्थापित करना , ग्राम स्तर पर किसान  ग्रुप मीटिंग करके जागरूक करना,नई प्रजातियों की बुवाई अधिक से अधिक करना जैसे - 15023,14201 ,कंपनी द्वारा बुवाई पर बायो फ़र्टिलाइज़र ,जैविक खाद ,ऑर्गनिक पोटाश , ट्राइकोडर्मा एवं कृषि यंत्रो जैसे - पावर वीडर, पावर स्प्रे मशीन, आर0 ऍम0 डी0, ट्रेंच पर दिए जाने वाले भारी अनुदान शामिल है ! जिससे किसानो की औसत गन्ना पैदावार प्रति एकड़ 500 कुंतल प्राप्त हो सके ! इसी क्रम में आज निवासी ग्राम सभा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ! गोष्ठी का संचालन सूबेदार सिंह ने किया ! गोष्ठी को संबोधित करते हुवे पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने कहा की किसान वैज्ञानिक गन्ना खेती को पुरजोर बढ़ावा दे ! सबसे अधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति 15023 जरूर लगाए ! इस प्रजाति पौधे गन्ने के उत्पादन के साथ -साथ दो पेड़ी भी आसानी से ले सकते है पहली यह ऐसी प्रजाति है जिसकी पौधा -पेड़ी की उपज बराबर है ! इसलिए 15023 प्रजाति अधिक से अधिक क्षेत्रफल में किसान लगाए ! बीज के लिए पारले गन्ना अधिकारियों से संपर्क करें ! और इस समय जो भी खेत खाली है, तत्काल खेत तैयार कर बुवाई कर दे , भूमि शोधन एवं बीज शोधन जरूर करे ! बुवाई ट्रेंच विधि द्वारा 4 फ़ीट से कम की दुर्री पर ना करे ! प्रति एकड़ बुवाई में 2 बैग पारले ऑर्गनिक पोटाश , 2 बैग एन0 पी0 के0 ,10 किलो पारले  गन्ना स्पेशल माइक्रो नूट्रेंट्स, 25 किलो यूरिया बुवाई से पहले नालियों में डाले ! बुवाई के बाद 2 इंच मिट्टी ही टुकड़ो पर डाले , जिससे जमाव काफी अच्छा होगा ! गोष्ठी में  भारी संख्या में किसान तथा पारले के अन्य अधिकारी गण अमरेंद्र, प्रवेश , नागेंद्र , सूरज,दलीप, अमर अशोक ,राहुल मौजूद रहे।


No comments: