02 दिवस में 02 पालियों में सम्पन्न होगी परीक्षा
बहराइच । उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में 14 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 17 व 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियों में सम्पन्न होगी। पूर्वान्ह 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक प्रथम पाली तथा अपरान्ह 03ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा सम्पन्न होगी। परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों को 05 ज़ोन में विभाजित कर प्रत्येक के लिए एसडीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा नायब तहसीलदार एवं बीईओ स्तर के अधिकारियों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।सेक्टर 01 अन्तर्गत स्थापित किये गये परीक्षा केन्द्रों आज़ाद इण्टर कालेज के लिए नायब तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज के लिए नायब तहसीलदार तजवापुर के सौरभ सिंह तथा सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल राहवा चौराहा, भिनगा रोड, बहराइच के लिए बीईओ तजवापुर अखिलेश वर्मा व चित्तौरा के राज किशोर को स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम नानपारा अश्विनी पाण्डेय को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। आज़ाद कालेज में 384, गांधी कालेज में 480 तथा जयपुरिया में 600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सेक्टर 02 अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों महिला पी.जी. कालेज के लिए नायब तहसीलदार सदर अक्षय पाण्डेय, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवपुरी के लिए नायब तहसीलदार महसी संग्राम सिंह व महाराज सिंह इण्टर कालेज के लिए बीईओ नगर महेन्द्र यादव को स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम सदर पिं्रस वर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। महिला पीजी कालेज में व सरस्वती इण्टर कालेज में 480-480 तथा महाराज सिंह में 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।सेक्टर 03 अन्तर्गत स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के लिए बीईओ रिसिया रणजीत सिंह व पयागपुर के वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कालेज के लिए नायब तहसीलदार विशेश्वरगंज सचिन कुमार बीईओ जरवल संतोष सिंह तथा चौधरी सियाराम इण्टर कालेज माधवपुर तहसील कैसरगंज बहराइच के लिए नायब तहसीलदार फखरपुर बृजेश कुमार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम कैसरगंज पंकज दीक्षित को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। केडीसी में 984, संजीवनी कालेज में 600 तथा सियाराम इण्टर कालेज में 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।सेक्टर 04 अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच के लिए बीईओ फखरपुर अनुराग मिश्र व राजकीय इण्टर कालेज बहराइच के लिए नायब तहसील सुरेन्द्र कुमार वर्मा को स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम महसी राकेश कुमार मौर्या को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज में 384-384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।सेक्टर 05 अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा, बहराइच के लिए नायब तहसीलदार नानपारा शैलेश कुमार, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज, कैलाशनगर नई बस्ती बक्शीपुरा के लिए बीईओ हुजूरपुर रमन सिंह व बीईओ मुख्यालय अस्ण कुमार वर्मा तथा सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज घसियारीपुरा, बहराइच के लिए नायब तहसीलदार पयागपुर महबूब अंसारी को स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। राजकीय पॉलीटेक्निक में 480, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ में 600 तथा सिटी माण्टेसरी में 480 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
No comments:
Post a Comment