Feb 19, 2024

पुलिस ने 02 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

 


गोण्डा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा शातिर चोर शान अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद विद्युत मोटरों को बरामद किया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

आज दिनांक 19.02.2024 को थाना को0 नगर के उ0नि0 अमरनाथ मय फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के पास एक व्यक्ति चोरी की विद्युत मोटरों के साथ खड़ा है और बेचने हेतु कही जाने वाला है। सूचना पर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर अभियुक्त शान अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद विद्युत मोटरों को बरामद किया गया। बरामद विद्युत मोटरों के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त दोनो मोटरों को मेरे द्वारा आई0टी0आई0 बाउन्ड्री के अन्दर से चोरी किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. शान अली पुत्र गुल्ले नि0 आईटी0आई0 चौराहा सिविल लाइन थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-100/2024, धारा 41,411 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. 02 अदद विद्युत मोटर।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 अमरनाथ।

02. का0 विजय सिंह।

03. का0 जितेन्द्र गंगवार।

No comments: