Feb 21, 2024


गोोण्डा– थाना मोतीगंज की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना मोतीगंज में सूचना दी गयी कि विपक्षी रात में मेरे घर में घुसकर जबरजस्ती मेरे साथ दुराचार किया है। पीडिता की तहरीर पर थाना मोतीगंज में मु0अ0सं0-45/2024, धारा 376, 452, 506 भादवि बनाम दिनेश वर्मा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 21.02.2024 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त दिनेश वर्मा को पिकौरा रेलवे क्रासिंग थाना मोतीगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त

01. दिनेश वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी ग्राम सधई पुरवा मौजा पिकौरा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01.  मु0अ0सं0-45/2024, धारा 376, 452, 506 भादवि थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह

02. उ0नि0 त्रिपुरारी ओझा

03. का0 चन्द्रेश यादव

04. म0का0 दीपाराणा


No comments: