Jan 19, 2024

पुरानी जमीनी रंजिश के लेकर पीटा, चार के खिलाफ केस दर्ज

पुरानी जमीनी रंजिश के लेकर पीटा, चार के खिलाफ केस दर्ज

आर के मिश्रा 
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम अभईपुर पठान पुरवा निवासी श्रीराम लोनिया पुत्र भवानी प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार दोपहर 12 बजे पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर विपक्षीगणो ने घर चढ़कर हमला बोल दिया। जान से मारने की धमकी व गाली गलौज देते हुये लाठी डण्डा से पीटने लगे।आरोप है कि मारपीट के दौरान पीड़ित का स्क्रीन टच मोबाइल भी तोड़कर नुकसान कर दिये।
        इस बावत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर  कटियारी पुरवा अभईपुर निवासी शिव कैलाश पाण्डेय,जगदम्बा प्रसाद,विकास पाण्डेय व वीरेन्द्र पाण्डेय उर्फ गोलू के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

No comments: