Breaking








Jan 27, 2024

बगैर सीसीटीवी निगरानी में करवा दी गई प्रयोगात्मक परीक्षा

 विभाग में मचा हड़कंप, जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई के लिए दरगाह थाना में दी तहरीर

बहराइच । शासन के निर्देशो के बावजूद प्रयोगात्मक परीक्षा बगैर सीसीटीवी के निगरानी के करवा दी गई।  जानकारी जब उच्च अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया।  आनन फानन में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा थाने में जिम्मेदारों के विरुद्ध तहरीर दे दी गई । गौरतलब हो कि राजकीय  इंटर कॉलेज बहराइच मुख्यालय में शनिवार को भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन कराया गया।  परीक्षा बगैर सीसीटीवी निगरानी के करवाया जा रहा था।  उच्च अधिकारियों के निरीक्षण में बगैर सीसीटीवी निगरानी में परीक्षा करवाते पाया गया । जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया । जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव द्वारा इस मामले में थाना दरगाह शरीफ में जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया गया है। गौरतलब हो कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद का स्पष्ट निर्देश है की प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में ही कराई जाए बावजूद इसके शासन के निर्देशों का उल्लंघन कॉलेज प्रशासन द्वारा किया गया। मामले में जब थाना  प्रभारी दरगाह हरेंद्र कुमार मिश्रा के सीयूजी नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी एक लिफाफा भिजवाया है देखा जा रहा है । वही मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव से बात करने पर उनसे पूछा गया कि अपने किस किस के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र दिया है तो उन्होंने कहा यह तो जांच का विषय है । अभी मेरा  शिकायती पत्र ही मानिए।

No comments: