Jan 27, 2024

सड़क हादसे में पत्रकार की मौत, सात घायल,एसडीएम मौके पर



बहराइच - सड़क दुर्घटना में एक पत्रकार की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों कुशलक्षेम जाना।  मिली जानकारी के मुताबिक नैनिहा मंडी के नानपारा-लखीमपुर हाईवे स्थित नैनिहामंडी के पास बोलेरो और एक अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई जिससे बोलेरो सवार 7 लोग घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मोतीपुर सी एच सी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छः लोगो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।मृतक की पहचान पत्रकार प्रवीण दीक्षित के रूप में हुई। दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर घायलों कुशलक्षेम जाना।

No comments: