Dec 7, 2023

कायस्थ गौरव सम्मान से सम्मानित हुए भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव


 गोण्डा- चित्रांश कल्याण समिति एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव ने पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव के आवास पर पहुंचकर कायस्थ गौरव सम्मान से सम्मानित किया और कहा कि गोंडा जनपद के पंकज कुमार श्रीवास्तव का सामाजिक जीवन बहुत ही अच्छा है तथा उन्होंने जनपद एवं प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के कई राज्यों में अपनी अलग पहचान बनाकर कायस्थ समाज को जागरूक करने का कार्य किया है। समिति के मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के अनुसार भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव सही मायने में चित्रांश समाज के गौरव हैं मिलनसार, मृदभाषी होने के साथ-साथ ओजस्वी वक्ता रेल यात्रियों एवं रेलवे कर्मचारी की समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा प्रयासरत रहते हैं तथा आम जनमानस को रेलवे द्वारा हर समय सुविधा प्रदान करने का कार्य करते रहते हैं, इसलिए आज हम चित्रांश कल्याण समिति के पदाधिकारी गण उनके निज आवास पर जाकर अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कई चित्रांश बंधुओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है वही चित्रांश कल्याण समिति के पदाधिकारी ने वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश श्रीवास्तव के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया।

No comments: