करनैलगंज/गोण्डा - खाद लेने आए व्यक्ति ने दुकानदार को चकमा देकर रुपए से भरा बैग व उसमें रखे हुए अन्य सामान पर हाथ साफ किया। मामले में भुक्तभोगी गणेश प्रसाद मिश्रा पुत्र रघुनाथ प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम शीशामऊ द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी खाद्य की दुकान मिश्रा खाद भंडार के नाम से करनैलगंज- परसपुर रोड़ स्थित पी.एस.स्कूल के बगल में संचालित है, बीते 7 दिसंबर 2023 को सुबह लगभग 8:40 पर अपनी दुकान पर पहुंचे और गाड़ी से बैग को निकाल कर तख्त पर रखकर दुकान खोला और कुर्सी बाहर रखकर बैठे ही थे तब तक एक व्यक्ति आया और 8 किलो यूरिया लेने को कहा और 500 का नोट दिया,उसे पैसा वापस करने के लिए पीड़ित ने जब बैग खोलकर पैसा गिनना शुरू किया तो उसने रेट पूछा और रेट बताने पर कहा कि हम खाद नहीं लेंगे। पैसे लेकर वह वापस चला गया। पांच मिनट के अंदर ही दूसरा व्यक्ति आया और 5 किलो यूरिया लेने को कहा उसने कहा कि अपनी बोरी में दे दो, बोरी का दाम ले लो। पीड़ित अंदर जाकर बोरी में से डिब्बा लेकर बाल्टी में यूरिया निकलने लगा तो उसने 50 देकर कहा कि हम सामने से दवा लेकर आ रहे हैं वह व्यक्ति चला गया, पीड़ित के मुताबिक जब वह बाल्टी में खाद निकालकर बाहर कांटा पर रखने लगा तो देखा कि तख्त पर रखा बैग नहीं है, सामने देखा तो कोई आदमी भी वहां नहीं था बगल में स्कूल के बाबू से पूछा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका । पीड़ित का कहना है कि बैग में ढाई लाख रुपये महाजन को देने के लिए रखा था तथा पासबुक एसबीआई बैंक का एटीएम, पति-पत्नी का आधार कार्ड पैन कार्ड तथा लेनदेन की डायरी आदि सामान भी बैग में रखा था। मामले में पीड़ित ने बताया कि पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
Dec 8, 2023
करनैलगंज : खाद खरीदने आया और दुकान से किया ढाई लाख पार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment