गोण्डा –पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना व चैकी पर प्रतिदिन जनसुनवाई करने के निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने जनसुनवाई के दौरान आज दिनांक 09.12.2023 को महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला अंशिका यादव द्वारा प्रकरण का निस्तारण लगभग 02 घंटे काउंसलिंग करके समझौता के आधार पर कराया गया अब दोनों पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं है दोनों आपसी सहमति के साथ रहने को तैयार है। एक बिखरते हुए परिवार को कटराबाजार पुलिस की सार्थक मदद से बचाया गया। पति-पत्नी एक साथ हंसी-खुशी जीवन यापन करने हेतु राजी हो गए। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।
No comments:
Post a Comment