Dec 6, 2023

समस्त थानों पर सैनिक सम्मेलन, चौकीदार व ग्राम प्रधान की अलग अलग गोष्ठी कराने के दिये निर्देश



  

    गोण्डा –पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तन द्वारा विशेष अभियान चलाकर 06/12 के दृष्टीगत दंगा नियन्त्रण योजन का रिहर्सल कर ब्रीफ करते हुए योजन के अनुसार ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुने व समस्त थानों पर सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारीगण के समस्याओं का निस्तारण करने व मेस मैनेजर नियुक्त कर एक समान मेन्यू तैयार करने के साथ ही साथ चौकीदार व ग्राम प्रधान की अलग अलग गोष्ठी करने हेतु निर्देश जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षकों को दिए थे।

 उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 06.12.2023 को समस्त थानाओं में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा विशेष अभियान चलाकर 06/12 के दृष्टीगत दंगा नियन्त्रण योजन का रिहर्सल कराया जा रहा है तथा फोर्स को ब्रीफ कर योजन के अनुसार ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुचकर शान्ति व्यवस्था ड्यूटी सकुशल सम्पन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। समस्त थानों पर सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारीगण के समस्याओं के बारे में जानकारी ली जा रही है तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश किया जा रहा है। सैनिक सम्मेलन के दौरान मेस मैनेजर नियुक्त किया जा रहा है तथा समस्त थानों पर पुलिस लाइन से मैन्यू प्राप्त कर एक समान मेन्यू के लिए निर्देशित किया गया। थानों पर चौकीदार व ग्राम प्रधान की अलग अलग गोष्ठी कर उच्चाधिकारीगण के आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया जा रहे है।

No comments: