बहराइच : पूरे रामदीन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन,
रिसिया/बहराइच। रविवार के दिन रिसिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे रामदीन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवार लाल गौड की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्राथमिक विद्यालय पूरे रामदीन के बगल मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन।आयोजित कार्यक्रम में एलसीडी के मध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को चौराहों पर गांव-गांव,गली-गली में चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया,कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में आए हुए लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड,सौचालय प्रमाण पत्र का किया वितरण,कार्यक्रम मे किसान सम्मान निधि,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,जल जीवन मिशन,खाद रसद, बिजली आदि विभाग द्वारा योजनाओं संबंधी सहित अन्य तमाम योजनाओं को गहनता से जानकारी दी,और उन योजनाओं को लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया। बहराइच के सांसद ने बताते हुए कहा की ऐसे अयोजनो के मध्यम से भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, देश की एकता को शुद्धण करेंगे।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जयसवाल मंडल अध्यक्ष नवाबगंज बलवंत सिंह जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा बहराइच व अन्य के साथ-साथ विकासखंड रिसिया परिवार की तरफ से सहायक विकास अधिकारी गुलामुद्दीन जिलानी, ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार साहू, अजय कुमार गुप्ता, A D O I आनंद स्वरूप श्रीवास्तव , JEERED अजय कुमार वर्मा वह विद्यालय परिवार की तरफ से E प्रधानाध्यापक सरिता, अध्यापक दीपक कुमार गुप्ता, शिक्षामित्र उमा देवी (पत्रकार) प्रीतम सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment