पारले मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर साफ़ एवं ताजा गन्ने की आपूर्ति करे किसान, जिससे कंपनी अपना गन्ना पेराई कार्य सुचारु रूप से कर सके
बहराइच/फखरपुर पारले चीनी मिल परसेंडी --पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा किसानो के खेत पर जाकर ताजा एवं साफ़ -सुथरा गन्ना आपूर्ति करने के लिए प्रेरित किया ! उन्होंने कहा की पारले कंपनी द्वारा हमेशा किसान हित को ध्यान में रखकर कार्य किया है ! जैसे - गन्ना मूल्य भुगतान , गन्ना बीज वितरण, आधुनिक कृषि यंत्रो को छूट पर उपलब्ध कराना आदि ! अत किसानों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कंपनी के प्रति करना चाहिए ! किसानों को बताया गया की गन्ने की कटाई जमीन की सतह के बराबर ही करे, गन्ने की फांदी बांधने में सूखे जुने का ही प्रयोग करें ! साफ़ -सुथरा , ताजा एवं जड़ अगोला पत्ती रहित गन्ना ही कंपनी भेजे ! जिससे कंपनी सुचारू रूप से अपना पेराई कार्य कर सके ! मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर जो ग्रॉस वजन रखा गया है उतना गन्ना ही भेजे ! जिससे आर्थिक नुकसान ना हो , अपने नाम पर ही गन्ना आपूर्ति करे जिससे बेसिक कोटा बढ़ सके ! गन्ने की सूखी पत्ती बिल्कुल ना जलाएं, इनका कम्पोस्ट खाद बनाये ! जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति में सुधार हो सके ! इस अवसर पर ग्राम - शिवराजपुर , अरई कला , टेड़वा अल्पी मिश्र ,रमुआपुर टेड़वा, खपुरवा के काफी संख्या में किसान एवं कंपनी के अन्य अधिकारी रुचिन, सरनाम , दिनेश , शक्ति ,अमर बहादुर, अतुल, अलोक , बिर्जेश मौजूद रहे !
No comments:
Post a Comment