लखनऊ - एमपी के इंदौर में दोहरे हत्याकांड की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर में पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि एक महिला और उसके दोस्त की हत्या की गई है, दोनों की हत्या किसने और क्यों की, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार, इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के अशोक नगर में सरिता नाम की महिला अपने बेटे और बेटी के साथ किराए पर रह रही थी । सरिता ब्यूटी पार्लर चलाती थी,उसका दोस्त रवि ठाकुर उसके यहां आता जाता था. वह बस स्टैंड स्थित एक होटल का संचालक था। शनिवार रात सरिता और रवि ठाकुर दोनों की खून से लथपथ लाशें घर में मिलीं। मृतक महिला सरिता नरवरिया रवि की रिश्तेदार बताई जा रही है, शाम को सरिता की बेटी घर पहुंची तो उसने मां और रवि ठाकुर की खून से सनी लाशें देखीं। इसके बाद उसने परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं सरिता का पति भी मौके पर पहुंच गया, पुलिस महिला के पति और बेटी से पूछताछ कर रही है।
Dec 10, 2023
ब्यूटीपार्लर संचालिका और होटल संचालक की मिली खून से लथपथ लाश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment