कैसरगंज
जय हनुमान के गगनभेदी उद्घोष के बीच कैसरगंज में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
कैसरगंज( बहराइच) स्थानीय हनुमान मंदिर कैसरगंज के 42 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा हनुमान मंदिर परिसर से निकाली गई।इस शोभा यात्रा मे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मंगलवार को हनुमान मंदिर पर सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए तथा विशाल हनुमान जी की प्रतिमा के साथ यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर मुख्य बाजार में पहुंची ।जहां जय हनुमान के गगनभेदी उद्घोष से पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया। शोभा यात्रा का रानी बाग स्थित रामजानकी मंदिर पर स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। भक्त गणों ने पुष्प वर्षा कर इस यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर बाला जी, गौरव प्रतीक सिंह, विकास सिंह, योगेश प्रताप सिंह,अनिल सोनी विवेक सिंह हिमांशु सिंह उमा प्रताप सिंह पिन्नू, पवन सिंह , आदित्य सोनी समाजसेवी सागरमल पारीक,पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी, शिव सहाय सिंह गजेंद्र सिंह बादशाह सिंह सन्दीप सोनी, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment