Breaking





Dec 8, 2023

एलबीएस कालेज बी.एड.विभाग में आयोजित हुआ कार्यक्रम,डा.लोहांस कुमार कल्याणी हुए सम्मानित

 



गोण्डा - श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा के बी.एड.विभाग में शुक्रवार को बी.एड. प्रथम वर्ष एवं बी.एड. द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक/छात्राध्यापिकाओं द्वारा "शिक्षा के वैक्तिक एवं सामाजिक उद्देश्य" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी के आयोजक सचिव असि.प्रोफेसर डॉ. नीरज यादव, डॉ.लोहांश कुमार कल्याणी,श्री राजेन्द्र मिश्र,श्री मती प्रतिभा सिंह रहे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन बी. एड.प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक आशीष कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया तथा संगोष्ठी की अध्यक्षता बी. एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह ने की। प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह ने छात्रों को संगोष्ठी के आयोजन के महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में आत्म विश्वास की वृद्धि,ज्ञान का विकास,व्यक्तित्व के विकास के साथ साथ सामाजिक विकास भी होता है छात्रों में उद्बोधन शक्ति बढ़ती है। इस अवसर पर प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह ने अपने शोध छात्र एवं विभाग के असि.प्रोफेसर डॉ. लोहांश कुमार कल्याणी को शोध कार्य पूर्ण कर पी.एच.डी.की उपाधि प्राप्त करने व चयन वेतन मान प्राप्त करने पर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इसी के साथ कार्यक्रम के समापन के बाद सामूहिक अल्प भोज का भी आयोजन किया गया।

No comments: