Dec 13, 2023

करनैलगंज सीएचसी से आंख आपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजे गए मरीज

 



करनैलगंज/गोण्डा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर स्क्रीनिंग नेत्र शिविर आयोजित किया गया, जिसमें नेत्र संबंधी जैसे दूर दृष्टि, निकट दृष्टि, मोतियाबिंद, संमल बाई, नाखूना नासूर, भैगागापन, आदि, बीमारियों की जांच व इलाज किया गया, दूर दृष्टि व निकट दृष्टि वाले मरीजों का जांच व चश्मे की जांच किया गया अत्यंत निर्धन व्यक्तियों को चश्मे की जांच के बाद उन्हें चश्मे की व्यवस्था की जाएगी, मोतियाबिंद ऑपरेशन योग पाए गए मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन की व्यवस्था अयोध्या नेत्र चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा है। कुल ओपीडी करीब 140 मरीज देखे गए, ऑपरेशन योग पाए गए मरीज छेदी प्रसाद, देवी, साहिदुल निशा, आशा सिंह, जनक लली राम प्रसाद, सुशीला, शिवपति, दुधन देवी, गिराजा देवी, निशा, विद्यावती, प्रेमां देवी, राजित राम, तिलक राम, शिवपति देवी, माया देवी सकुंतला,मरियम अलगू आदि मरीजों का ऑपरेशन योग पाया गया जिन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन के लिए अयोध्या ‌‍नेत्र चिकित्सालय उनके निजी वाहन से भेजा गया , उक्त ऐसे की जानकारी नेत्रपरीक्षण अधिकारी श्री ए, के, गोस्वामी जी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को निशुल्क स्क्रीनिंग नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों की देखभाल व उसकी समस्त फॉलो अप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमरा नंबर 13 में व्यवस्था की गई है ऑपरेशन के बाद कोई भी मोतियाबिंद मरीज को अयोध्या जाने की आवश्यकता नहीं है, उसके बाद समस्त सुविधाएं, समुचित व्यवस्थाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैल गंज पर समुचित व्यवस्था की गई है।

No comments: