लखनऊ - आगामी लोकसभा के पूर्व मायावती ने बड़ी घोषणा करके सबको चौका दिया है,उन्होंने आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। आकाश बीएसपी प्रमुख मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उन्होंने लंदन के एक बड़े कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की है तथा करीब छः वर्ष पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती ने सहारनपुर की रैली में आकाश को चर्चा में लाया था। माना तो यह जा रहा है कि विगत वर्षो में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती का ध्यान अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने पर है । इसी क्रम में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राजनीति में आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था । मायावती ने उन्हें पार्टी में कई अहम पद दिये, यहां तक कि आकाश को चुनावी राज्यों में प्रभारी भी बनाया गया। पार्टी के अंदर से तेजी से उभरने वाले आकाश आनंद ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पूर्व यात्रा शुरू की थी ।
Dec 10, 2023
लोकसभा चुनाव से पूर्व मायावती की बड़ी घोषणा,तय कर दिया अपना उत्तराधिकारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment