Breaking








Dec 1, 2023

कैसरगंज: कप्तान साहब ? कोतवाली का अजब खेल ! पासपोर्ट की वेरिफिकेशन के नाम पर भी हो रही अवैध वसूली

 

कैसरगंज कोतवाली का अजब खेल !

प्राइवेट व्यक्ति को बैठाकर कर रहे पीड़ितों से पासपोर्ट वेरिफिकेशन जो गोपनीय है उसके नाम पर तीन हजार रुपए की हो रही वसूली ओर पैसा न देने पर फर्जी मुकदमा और अन्य बातों से धमकाते


इस प्रकरण पर जब कैसरगंज सर्किल के सीओ साहब बात किया गया तो उनका जवाब आया कि हमे इस प्रकरण में कुछ नही पता


कैसरगंज बहराइच

योगी सरकार में कैसरगंज कोतवाली पर तैनात खाकी वालो को रत्ती भर मुख्यमंत्री का खौफ नहीं है मामला है कैसरगंज कोतवाली का जो लंबे समय से अजब गजब खेल कोतवाली के भीतर ही चल रहा है। बताते चले पीड़ित ड़ॉ0 कासिम खान सलीम अहमद अफरोज आलम ने यहां कोतवाली के पुलिस कर्मियों के बारे में बताया कि पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के नाम इस कोतवाली मे कोतवाल के निगरानी में प्राइवेट जो पूर्व होमगार्ड था उसको बैठाकर अवैध धन उगाही डंके की चोट पर की जाती है। पीड़ितों का आरोप है कि कोतवाली कैसरगंज के कोतवाल महोदय ने गोपनीनिय दस्तावेजो की जांच करवाने के लिए एक स्थानीय प्राइवेट व्यक्ति जिसका नाम माता प्रसाद है उसको लगा रखा है जो कोतवाली मे ही बैठ कर गोपनीय दस्तावेजों(पासपोर्ट) का वेरीफिकेशन(पड़ताल)करता है जिसके एवज मे मनमाना पैसा गरीब मजलुमो पीड़ितों से वसूलता है। रोजगार के लिए अगर विदेश जाना हो तो नही जा सकते क्योंकि वेरिफिकेशन केंसिल कर देते क्योंकि वेरिफिकेशन के एवज में लगभग 3 हजार रुपये चाहिए और उस प्राइवेट व्यक्ति जांचकर्ता को उसकी मांग न पूरी होने पर धमकी भरे लहजे मे बात करता है की अगर बाहर किसी से बताते हो तो साहब से कह कर पासपोर्ट कैंसिल कर जेल करवा दूंगा इस तरह पासपोर्ट वेरीफिकेशन की जांच करवाने के नाम पर लोगों से कई कई हजारो रुपए यहां  कोतवाली मे वसूले जाते हैं अगर कोई भी व्यक्ति इसका विरोध करता है तो उसे फर्जी मुकदमे में फंसा कर या पासपोर्ट केंसिल और जेल भेजने की धमकी देते हैं इस मामले को लेकर कोतवाली कैसरगंज के पासपोर्ट धारकों में काफी आक्रोश है और इसकी शिकायत पासपोर्ट धारक ने उच्च अधिकारियों से करने की भी बात कही।

No comments: