Dec 13, 2023

एसपी ने किया देररात्रि कोतवाली का औचक निरीक्षण

 



गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मंगलवार को देररात्रि थाना कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान थाना परिसर/कार्यालय, सीसीटीवी कैमरा, संतरी ड्यूटी, रात्रि अधिकारी आदि व थाना कार्यालय के अभिलेख रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर को चेक कर संबंधित को जरूरी  दिशा-निर्देश दिए।

No comments: