Dec 9, 2023

करनैलगंज: सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में करेंट लगने से एक की मौत,दूसरा गंभीर



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत सकरौरा ग्रामीण में संचालित सरयू महाविद्यालय में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में करेंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सरयू महाविद्यालय में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद लोग  भोजन कर रहे थे ,इसी दौरान कैटरिंग के काम में लगे दो लोगो को करेंट लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि करेंट की चपेट में आए गुमदहा निवासी राजकुमार यादव 30  वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे को आनन फानन में इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।

No comments: