अटेवा-पेंशन बचाओ मंच ने डॉ राम आशीष सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बहराइच:-अटेवा-पेंशन बचाओ मंच के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर आज बृहस्पतिवार को डॉ राम आशीष सिंह की 7वीं पुण्यतिथि पर पूरे प्रदेश में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। अटेवा जिला कार्यकारिणी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे यह जानकारी देते हुए अटेवा के जिला संयोजक संदीप वर्मा ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए डॉ राम आशीष सिंह के द्वारा दिये गए बलिदान को पूरा देश याद करता है। कई राज्यों में आज पुरानी पेंशन उन्ही के योगदान स्वरूप बहाल हो चुकी है। अटेवा परिवार उनके बलिदान दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाता है। आयोजित श्रृद्धांजलि सभा मे जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा,जिला महामंत्री राकेश मौर्य,जिला कोषाध्यक्ष श्यामानंद यादव,अमन कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा, संगठन मंत्री विपिन कुमार साहू,प्रदीप कुमार पाण्डेय सोशल मीडिया प्रभारी रसल रघुवंशी,अध्यक्ष महसी मणिकान्त मिश्र, कीर्ति वर्मा,सुधा गुप्ता ,सुरेश कुमार यादव ,विपुल तिवारी,सोबरन सिंह,लक्ष्मी कांत दूवे, उदय नारायण,बेबी मलिक,विपिन वर्मा,सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment