Dec 7, 2023

इन थानों पर हुई इन वाहनों की नीलामी

 

 

 गोण्डा –पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के द्वारा ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में दिनाकं 01.01.2023 से अब तक जनपद गोण्डा के समस्त थानों द्वारा 148 लावारिस वाहनों का निस्तारण कराते हुए निलामी करायी गयी, जिससे कुल 16,90,820/- रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिसमें थाना को0नगर द्वारा 42 वाहनों से 1,62,930 रूपये, थाना इटियाथोक से 03 वाहनों से 15,930 रू0, थाना मोतीगंज ने 10 वाहनों से 79,759 रू0 थाना कोतवाली मनकापुर से 11 वाहनों से 86,612 रूपये, थाना छपिया से 12 वाहनों से 2,41,450 रू0, थाना खोड़ारे से 13 वाहनों से 1,20,800रू0, उमरीबेगमगंज से 04 वाहनों से 1,43,200 रू0, थाना को0 करनैलगंज से 16 वाहनों से 23,500 रू0, थाना कटराबाजार से 03 वाहनों से 26,000 रू0, थाना परसपुर 23 वाहनों से 6,86,230 रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ।

No comments: