Dec 4, 2023

बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, गोण्डा सहित इन जिले शामिल


गोण्डा -   खराब मौसम और दिनभर हुई बारिश के बीच मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि गोण्डा,बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,बाराबंकी,अयोध्या,सिद्धार्थनगर , लखीमपुर खीरी,उन्नाव लखनऊ, बस्ती,सीतापुर तथा कानपुर में बारिश की संभावना है तथा तेज हवा भी चल सकती है।

No comments: