Dec 29, 2023

कतर्नियाघाट जंगल इलाके में बढ़ी ठंड, पूरे दिन नही निकली धूप, अलाव के पास बैठने पर मजबूर हुए लोग

 कतर्नियाघाट जंगल इलाके में बढ़ी ठंड, पूरे दिन नही निकली धूप, अलाव के पास बैठने पर मजबूर हुए लोग


बहराइच -प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। ठंड अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है। जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल इलाके में आज मौसम में अचानक बदलाव हुआ है रात से सीतलाहर की शुरुआत के बाद शुक्रवार को पूरे दिन धूप नही निकली। धूप के दर्शन न होने के साथ ही पूरे दिन हल्की हवाओं से ठिठुरन बढ़ी रही लोग अलाव के पास बैठने पर मजबूर रहे। ठंड बढ़ने लोगों के कामकाज प्रभावित हुए हैं ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। कतर्नियाघाट जंगल इलाके के सुजौली, चफरिया, बिछिया, आम्बा, बर्दिया आदि गांवों में पूरे दिन धूप नही निकली इस दौरान कड़ाके की ठंड में लोग अलाव के पास बैठे नज़र आएं।

No comments: