Dec 2, 2023

रवि प्रताप ने नाम किया रोशन,दादरा नागर हवेली व दमन दीव में शोध जारी



करनैलगंज/गोण्डा–भारत सरकार ने दादरा नागर हवेली दमन और दीव को शोध हेतु चुना है।जिसमें धौरहरा स्कूल के प्रधानाध्यापक को एक्सपर्ट के रूप में शामिल किया है।श्री सिंह ने बताया कि आंकड़ा एकत्रित करने के लिए काम प्रारंभ किया जा चुका है।

 भारत सरकार बच्चों के सेफ्टी और सिक्युरिटी को लेकर सजग है। स्कूलों में सेफ्टी, सिक्युरिटी और ई सी सी की स्थिति तय मानदंडों पर है या नहीं इस पर भारत सरकार एक शोध कार्य कराने जा रही है। शोध कार्य में स्कूलों से संबंधित आकड़े, लर्निंग आउटकम सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

इस जानकारी और आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी ।

दादरा नागर हवेली दमन और दीव का अध्ययन करने वाली टीम में जिले के आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।शोध टीम अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को देगी।

रवि प्रताप सिंह ने बताया कि इस अध्ययन को पूरा करने के लिए दादरा नागर हवेली के शिक्षा विभाग के अधिकारियों , अभिभावकों और बच्चों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे , आंकड़ा इकट्ठा किया जाएगा एवं उनसे ग्रुप डिस्कसन करते हुए रिपोर्ट बनाई जा रही है।पूरी रिपोर्ट बनने के बाद सरकार को इससे कार्य करने में मदद मिलेगी।

इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने कहा कि यह जनपद के लिए एक अवसर है इससे अन्य स्कूलों को लाभ मिलेगा।

खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल, जिला समन्वयक हरिगोबिन्द यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, अर्जुन सिंह, अशोक पाण्डेय, के डी सिंह, उमाशंकर सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह,अरविंद प्रताप सिंह, विभा सिंह, ग्राम प्रधान मायाराम, अनुराग कुमार, मनोज पाण्डेय, बाबूलाल यादव, सीमा सिंह, भगवान बख्श सिंह, भालेन्दु कुमार सिंह, विपिन कुमार, विद्या भूषण सिंह, रघुनाथ पाण्डेय, कृष्णानंद जायसवाल, बृजेश सिंह,आनंद तिवारी, परमानंद, राजकुमार, मोहम्मद फाख़िर, उत्तम प्रसाद, याकूब सिद्दीकी, अंकित सिंह, सुतलेश, उमाशंकर मिश्रा आदि ने बधाई दिया है।

No comments: