करनैलगंज/गोण्डा - सूचना विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात रहे शिवशंकर बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। बता दें कि स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धमसडा निवासी शिवशंकर बाबू 55 वर्ष की विगत 29 नवंबर को हार्टअटैक से निधन हो गया था।
रविवार को उनकी तेरहवीं संस्कार पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके स्वजनों सगे संबंधियों और मीडिया से जुड़े लोगो ने उनके पैतृक गांव धमसडा पहुंचकर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्हें नमन करने वालों में श्रम जीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा, फारूक अहमद,मनोज मौर्य,अजीत सिंह,मोतीलाल, महादेव मौर्य, राहुल सिंह,पवनदेव सिंह,बीरेंद्र सिंह,धर्मेश,घनश्याम, लव कुमार ,अतुल,संतोष, विजय कांत,विशाल,संजय कुमार,शुभम तथा आदर्श सहित अन्य तमाम लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment