गोण्डा– दिनाकं 12.12.2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने थाना इटियाथोक पर सर्किल सदर के समस्त थानों ( थाना इटियाथोक, धानेपुर, मोतीगंज) का अर्दली रूम किया गया। जिसमें काफी दिनों से लंबित चल रहे विवेचनाओं का वर्तमान स्थिति की जानकारी कर गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने हेतु विवेचक को तथा प्रार्थना पत्रों, IGRS का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जनपद में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन दृष्टि, ऑपरेशन कन्विक्शन तथा एक शाम एक गांव की समीक्षा की गयी तथा अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने देर रात्रि थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता जांची। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर/कार्यालय, सीसीटीवी कैमरा, संतरी ड्यूटी, रात्रि अधिकारी आदि व थाना कार्यालय के अभिलेख रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर वाचक पुलिस अधीक्षक, पीआरओ व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Dec 13, 2023
लंबित विवेचना और लंबित शिकायतों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कसे पेंच,दिए कड़े निर्देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment