गोण्डा –पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षो को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कौडिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.12.2023 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गैर इरादतन हत्या करने के 02 वांछित अभियुक्तगण 01. ओमप्रकाश कोरी 02. नागेश्वर कोरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तगण ने आवारा पशुओं को भगाने की बात को लेकर मारा पीटा था जिससे प्रार्थी के पुत्र को गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कौडिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. ओमप्रकाश कोरी पुत्र शेरबहादुर कोरी निवासी ग्राम चकईपुरवा मौजा बनगाई थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
02. नागेश्वर कोरी पुत्र शेरबहादुर कोरी निवासी ग्राम चकईपुरवा मौजा बनगाई थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-385/23, धारा 304, 323, 504, 506 भादवि थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
गिरप्तार कर्ता टीम
उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह मय टीम थाना कौडिया, जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment