Dec 8, 2023

प्रताप नारायण की हत्या का मामला, पीड़ित परिवार से मिले सपा नेता,दी आर्थिक मदद

 


गोण्डा - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी की 10 सदस्यीय कमेटी कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां विगत दिनों जोगीबीर बभनी कानूनगों में प्रताप नारायण की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। अखिलेश यादव के निर्देशन में पीड़ित परिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा दो लाख रूपये की आर्थिक सहायकता दी गई। पीड़ित परिवार से मिलकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी तथा भविष्य में भरसक मदद का भरोसा दिया। इस दौरान समाजवादी प्रतिनिधिमण्डल में राकेश वर्मा पूर्व मंत्री,बैजनाथ दुबे पूर्व विधायक, धर्मराज यादव विधायक,आनंद यादव विधायक, सूरज सिंह पूर्व प्रत्याशी, अरशद हुसैन जिलाध्यक्ष, मसूद आलम खां पूर्व लोक सभा प्रत्यासी ,शिव संपत सिंह तथा वकार खां आदि उपस्थित रहे।

No comments: