Breaking








Dec 1, 2023

गोण्डा:–ऑनलाइन उपस्थिति स्वीकार्य नही - शिक्षक संघ

 


 

    गोण्डा –शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति के विरोध में ब्लॉक अध्यक्ष जनार्दन पाण्डेय ने कहा की शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति पूर्णतया अनुचित है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में जहां आवागमन की सही से व्यवस्था नही है वहाँ इस प्रकार की व्यवस्था सही नही है। ब्लॉक मंत्री अमरेंद्र सिंह ने कहा विभाग 17140,18150, वेतनमान, अर्ध अवकाश,पुरानी पेंशन बहाली, उपार्जित अवकाश ,प्रतिकर अवकाश , कैशलेश चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था राज्य कर्मी की तरह सभी शिक्षकों को दी जाए। उपाध्यक्ष देव प्रकाश पाण्डेय ने सभी शिक्षकों से टेबलेट द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति न देने की अपील की और प्रोन्नति वेतनमान, शिक्षकों की पुरानी पेंशन ,शिक्षामित्र, अनुदेशकों को सम्मान जनक वेतन दिए जाने की भी मांग रखी।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, मीडिया प्रभारी गिरजेंद्र कुमार सिंह, रवीन्द्र सिंह,आनंद मिश्र, प्रभाकर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ से अध्यक्ष अंगद प्रसाद, आलोक श्रीवास्तव,चांद अली, रुद्र प्रताप फिरोज अहमद, बी टी सी संघ से राम गोपाल, रंजीत, यूटा से विनय मिश्र, अमित पाण्डेय ,गिरीश पाण्डेय, रवि द्विवेदी मयंक मिश्र,अरविंद उपाध्याय, हनुमान प्रसाद,अजय यादव,सुजीत मौर्य, राजेन्द्र त्रिपाठी, विनोद वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, पवन सिंह, स्नेहलता,हेमलता,चंद्रावती मिश्र,ऋचा मिश्र,शिवांगी आर्य, मधु ,कल्पना,अचला श्रीवास्तव समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

No comments: