Breaking








Dec 4, 2023

प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर विचार-विमर्श हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर विचार-विमर्श हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न।

बहराइच । माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज द्वारा परिषदीय हाईस्कूल एवं इण्टर परीक्षा 2024 हेतु जनपद में 88 परीक्षा केन्द्रों की प्रस्तावित सूची जनपदीय समिति द्वारा परीक्षण किये जाने हेतु आनलाइन उपलब्ध करायी गयी। प्रस्तावित सूची पर विज्ञप्ति प्रकाशित कराते हुए आमंत्रित किये गये आपत्तियों पर विचार-विमर्श हेतु शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तहसील स्तरीय समिति के सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों, परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता, विद्यालय भवन की स्थिति, शासन द्वारा निर्धारित   अन्य मानकों इत्यादि का भौतिक सत्यापन कर लिया जाय। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा अजीत परेस, कैसरगंज पंकज दीक्षित, महसी राकेश कुमार मौर्या, मोतीपुर संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

No comments: