Dec 3, 2023

लेखपाल व कानूनगो आए डीएम के निशाने पर,डीएम को सौंप दी गलत रिपोर्ट







डीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को दी विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि





गोण्डा- नेहा शर्मा ने ग्रामीण की शिकायत का संज्ञान लेते हुये लापरवाही बरतने और गलत रिपोर्ट देने पर राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। दरअसल विगत 5 अक्टूबर 2023 को ग्राम वेदपुर माफी के निवासी विनय कुमार तिवारी ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया था कि गांव की सार्वजनिक नाली पर किए गए अतिक्रमण को लेकर उनके द्वारा पूर्व में की गई शिकायत पर तहसील स्तर से भ्रामक व गलत रिपोर्ट लगाकर अतिक्रमणकर्ताओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं दोषी कर्मियों के विरुद्ध भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक तरबगंज यशवंत राव को जांच के  निर्देश दिए गये और एक दिसंबर को जांच अधिकारी, शिकायतकर्ता, क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को तलब किया गया। सुनवाई के दौरान सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल द्वारा बताया गया की नाली के रूप में दर्ज गाटा संख्या को अतिक्रमणमुक्त कराया जा चुका है और वर्तमान में नाली मौके पर खाली है।
 शिकायतकर्ता द्वारा इस रिपोर्ट को भ्रामक व गलत बताया जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी न्यायिक तरबगंज को शिकायतकर्ता की उपस्थिति में तथ्यों की जांच करने के निर्देश दिए जिस पर उप जिलाधिकारी न्यायिक तरबगंज ने जांच कर बताया कि लगभग 73 मीटर लंबाई में नाली की भूमि पर ग्राम गौसेन्द्रपुर के काश्तकार रामकुमार रामकरण रामअवध पुत्रगण आज्ञाराम और रामअवध पुत्र रक्षाराम द्वारा अपने खेत में मिलाकर गन्ने की फसल बोई गई थी। नाली में लगी गन्ने की फसल को कटवाकर खाली कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी न्यायिक की आख्या के आधार पर पाया कि राजस्व निरीक्षक एवं क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा शिकायत के संबंध में प्रस्तुत की गई आख्या भ्रामक व गलत है। राजस्व निरीक्षक एवं क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित एवं मौखिक रूप से मिथ्या कथन दिये जाने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने पर सदर तहसील गोण्डा के राजस्व निरीक्षक देवीप्रसाद एवं क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की है।

No comments: