गोण्डा– 29 दिसम्बर, 2023 अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने तीन अपराधियों को गुंडा घोषित करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर के आदेश दिए। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सत्य प्रकाश उर्फ गुड्डू वर्मा पुत्र राज बहादुर वर्मा निवासी एडीएम बंगला थाना खोड़ारे, अमर बहादुर उर्फ बहादुर पुत्र जंगू उर्फ जंग बहादुर निवासी ग्राम नयेपुरवा राजापुर थाना परसपुर एवं गुरु प्रसाद सिंह पुत्र नकछेद सिंह निवासी ग्राम ककरहा मौजा बलमत्थर थाना परसपुर को गुण्डा घोषित करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर के आदेश दिए।
Dec 29, 2023
एडीएम ने तीन अपराधियों को किया जिला बदर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment