Dec 7, 2023

कैसरगंज: राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में कैसरगंज क्षत्रिय हुए लामबंद






हत्यारों को फांसी की मांग पर अड़ा क्षत्रिय समाज 


कैसरगंज -  बीते 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की निर्मम हत्यारो द्वारा की गई नृशंस हत्या के सम्बंध में आज कैसरगंज हनुमान मंदिर पर क्षत्रिय समाज ने लामबंद होकर नृशंस हथियारों को फांसी की मांग की सजा देने पर प्रदर्शन किया। एकत्रित क्षत्रिय समाज के लोगों ने हनुमान मंदिर से पैदल चलकर प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय कैसरगंज में एकत्रित होकर ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कैसरगंज अध्यक्ष गौरव सिंह सोनू, प्रफुल्ल राज सिंह डॉ.अरविंद सिंह बिसेन, डॉ.योगेश प्रताप सिंह, अभिलाष राज सिंह, आदि के नेतृत्व में एकत्रित स्वर्गीय गोगामड़ी की हत्या के विरोध में बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अरविंद सिंह बिसेन ने कहा कि सनातन क्षत्रिय समाज के संरक्षक सुखदेव सिंह गोगामडी हमारे समाज के अगुवा थे जिनकी नृशंस हत्या राजस्थान सरकार व शासन प्रशासन के मुंह पर एक तमाचा है जो कि जन-सामान्य के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों के लिए चिंता का विषय है। वर्तमान में सुशासन एवं अपराध मुक्त समाज का दम भरने वाली भारत सरकार व राजस्थान सरकार के कार्यकाल में बेखौफ होकर हत्यारो द्वारा सरेआम एक बड़े समाज को अगुवा संरक्षक की नृशंस हत्या कर दी गई है, जो की चिंताजनक है। मामले में गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षत्रिय समाज उप जिलाधिकारी कैसरगंज को दिए गए पत्र-ज्ञापन के जरिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि हत्यारे दोषियों को पकड़कर तत्काल प्रभाव से फांसी की सजा दी जाए, साथ ही स्व. श्री सुखदेव सिंह गोगामडी जी के परिजनों के आर्थिक सहायता के साथ सुरक्षा भी मुहैया करवाया जाए।उक्त प्रदर्शन व ज्ञापन के मौके पर क्षत्रिय समाज के भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह मुनीम जी,भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष सी.पी.सिंह,  अनिरुद्ध प्रताप सिंह अरुण, रामेन्द्र देव सिंह गुड्डू, अमित सिंह काका, सरदार पटेल इंटर कॉलेज प्रबंधक पवन कुमार सिंह, मंडल महामंत्री शिवानंद सिंह, पत्रकार बृजेश सिंह राठौड़, विकास सिंह लदोर, अनुराग सिंह मोनू, लिटिल सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, अधिवक्ता राघव सिंह, प्रवीण सिंह, शिवम सिंह, धर्मेंद्र सिंह पूर्व प्रधान ,अनिल वर्मा, विपुल सिंह  महेश सिंह, अजय सिंह विसेन सहित सैकड़ो की संख्या में क्षत्रिय जनसमूह एकत्रित रहा।

No comments: