Dec 9, 2023

एसपी ने करनैलगंज,मनकापुर व तरबगंज में पेंडिंग विवेचनाओ का कराया निस्तारण

 



गोण्डा –पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को तहसील दिवस के लम्बित पड़े प्रार्थना पत्रों को निस्तारण कर आवेदकों से संतुष्टि हेतु वार्ता करने, 03 वर्ष के लूट और गोकसी/गो तस्करी के अपराधियों पर गैंगेस्टर/एचएस/गुण्डा की कार्यवाही हेतु अपराधियों के सत्यापन व एचएस चेकिंग, थाना को0 नगर, को0 करनैलगंज, को0 मनकापुर, तरबगंज में पेडिंग पड़ी विवेचनाओं हेतु विशेष अभियान चलाकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

 उक्त निर्देश के अनुक्रम आज दिनांक 09.12.2023 को समस्त थानाओं द्वारा तहसील दिवस के लम्बित पड़े प्रार्थना पत्रों का अधिक से अधिक निस्तारण किया गया तथा संतुष्टि हेतु आवेदकों सेे वार्ता की गयी तथा 03 वर्ष के लूट और गोकशी/गो तस्करी के अपराधियों पर गैंगेस्टर/एचएस/गुण्डा की कार्यवाही से पहले अभियुक्तों का सत्यापन किया गया तथा थाना को0 नगर, को0 करनैलगंज, को0 मनकापुर, तरबगंज के विवेचकों द्वारा पेड़िग पड़ी अधिक से अधिक विवेचनाओं को निस्तारण किया गया।

No comments: