Dec 9, 2023

करनैलगंज: अपडेट - खुद को गोली मारने का मामला, युवक की हुई मौत ,तीन बच्चे हुए अनाथ

 


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिकिहा गांव में एक युवक द्वारा खुद को गोली मारकर जान देने की कोशिश के मामले में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना से गांव में मातम छा गया । बता दें कि शनिवार को अरविंद ने खुद को गोली मारकर अपने को घायल कर लिया था,जिसे स्वजनों द्वारा स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। लेकिन हालात गंभीर होने के नाते डाक्टर द्वारा उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया। बताया गया कि घायलावस्था में स्वजन उन्हें गोण्डा ले जा रहे थे,तभी रास्ते में में ही अरविंद की मौत हो गई। अरविंद के पत्नी का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है ,अरविन्द की आसामयिक मौत के बाद उसके एक लड़के और दो लड़कियों के सिर से मां बाप दोनो का साया उठ जाने से वह अनाथ हो गए। अरविन्द की आसामयिक मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया।

No comments: