करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को करनैलगंज - नवाबगंज मार्ग स्थित चकरौत चौराहे पर हुए सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई । करनैलगंज बाहर से जा रही एक बस बेकाबू होकर दुकान को तोड़ती हुई वहां मौजूद लोगों के ऊपर चढ़ गई बस की चपेट में आए तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज नवाबगंज म स्थित चकरौत चौराहे पर करनैलगंज से जा रही बस संख्या यूपी 30 टी 3536 अनियंत्रित हो गई और पटरी दुकानदारों व राहगीरों को रौंदती हुई दुकान में जाकर घुस गई। दुर्घटना में तीन लोगों के शव मिले हैं जिनमें से एक दशरथ लाल शुक्ला निवासी पाण्डेयचौरा है। जबकि दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई । दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर ही रखकर जाम कर दिया है। वहीं हादसे में घायल सब्जी विक्रेता बृजेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वामी दयाल को सीएचसी पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक ईलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी ली तथा जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना और उसके समुचित इलाज का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment