Breaking








Dec 4, 2023

पुलिस की क्लास में छात्राओं ने पढ़ा आत्मरक्षा का पाठ

 


गोण्डा –महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों(जैसे-छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक,सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न, इत्यादि) की रोकथाम के दृष्टिगत जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत,व्यापक प्रचार-प्रसार थानाध्यक्ष श्री संजीव वर्मा के नेतृत्व में थाना उमरीबेगमगंज की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित "केशरी सिंह इंटर कॉलेज पकवानगांव" में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के दृष्टिगत कार्यक्रम" में छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य के संदर्भ में अवगत कराया गया तथा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

उन्हें खुद के अधिकारों को जानने व अपने अधिकारों के लिए लड़ने हेतु सजग किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ आज की इस तकनीकी भरी दुनिया में हो रहे साइबर अपराधों के विषय में अवगत कराया गया व साइबर अपराध की सुरक्षा के दृष्टिगत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संदर्भ में विशेष रूप से जानकारी दी गई तथा समाज में घटित हो रही घटनाओं के उदाहरण के माध्यम से खुद की सुरक्षा हेतु सतर्क किया गया।आरक्षी अभय प्रताप यादव आरक्षी सूरज कुमार महिला आरक्षी निर्मला मौर्या एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं

No comments: