Dec 9, 2023

घटतौली पर भड़के सुजौली के किसान, गन्ना कांटा पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

 घटतौली पर भड़के सुजौली के किसान, गन्ना कांटा पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान


बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के गन्ना किसानों ने आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। सुजौली क्षेत्र में स्थित सात गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली मामले में आज दोपहर को रमपुरवा-मटेही में स्थित हरिहरपुर लालपुर गन्ना कांटा पर दो दर्जन से अधिक किसान एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुचे लखीमपुर के खम्बारखेड़ा चीनी मिल जीएम अनिल कुमार त्रिपाठी से लोगों ने अपनी बात रखी जिसपर उन्होंने कहा कि धर्मकांटे की तौल मान्य नही है गन्ना कांटा की तौल ही मान्य है। उन्होंने गन्ना कांटा की जांच की बात कही है। किसान मलकीत सिंह, गुरिवंत सिंह, गुरूपरताप सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरिवंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रकट सिंह, पंत प्रीत, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, ज्वाला प्रषाद, राधेकिशन, जयप्रकाश, दयाराम, मालिक सिंह आदि का कहना है कि सुजौली क्षेत्र में 7 क्रय केंद्र हैं जिसमें सभी पर घटतौली की जा रही है। ट्राली पर डेढ़ कुंटल तक अंतर आ रहा है। इसके अलावा किसानों ने बाहरी गन्ने की खरीद का भी आरोप लगाया है किसानों का कहना है कि बाहरी गन्ना खरीद की वजह से उनके गन्ने को कम लीमत पर खरीद किया जाता है। किसानों ने गन्ना भुगतान की मांग को लेकर भी आवाज उठाया है। किसानों का कहना है कि जबतक मामले में संतोषजनक कार्यवाही न की जाती है तबतक वह धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने बैराज पर ट्रैक्टर ट्राली रोककर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

No comments: